MP में रिटायर कर्मचारियों, अधिकारियों को संविदा पर रखने का तगड़ा विरोध, नियुक्तियों को बताया भारी अन्याय
Monday, Jan 26, 2026-09:15 PM (IST)
(भोपाल): मध्य प्रदेश में संविदा नियुक्तियों पर बवाल हो गया है । इनको लेकर विरोध शुरु हो गया है। संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्तियो को लेकर मोर्चा खोल दिया गया है।
संविदा नियुक्तियों को लेकर तेज हुआ विरोध
लोक निर्माण विभाग में संविदा नियुक्तियों पर कुछ ज्यादा ही बवाल मचा हुआ है। विभाग के ही मुख्य अभियंताओं ने रिटायर कर्मचारियों और अधिकारियों को संविदा पर रखने का तगड़ा विरोध दर्ज कराया है । इनका कहना है कि संविदा पर बाहरी अधिकारियों की नियुक्ति से उनके हक पर डाका डाला जा रहा है। प्रभारी मुख्य अभियंताओं ने इसको लेकर जबरदस्त तरीके से मोर्चा खोल दिय है।
आरोप लगाया- रिटायर लोगों को संविदा पर रखकर भारी अन्याय किया जा रहा
प्रभारी मुख्य अभियंताओं ने कहा है कि प्रदेश के कई विभागों में प्रमुख अभियंता का पद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लिए आरक्षित रखा गया था। नगरीय प्रशासन विभाग, अर्बन डेवलपमेंट प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति के तहत पीडब्लूडी के अफसर नियुक्त किए जाते हैं लेकिन यहां रिटायर लोगों को संविदा पर रखकर भारी अन्याय किया जा रहा है।
प्रतिनियुक्ति में ईएनसी के पद पर रिटायर लोगों को संविदा पर रखने की शिकायत लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मुख्य अभियंताओं ने अब उच्च स्तर पर कर दी है है। इनका साफ कहना है कि वे रिटायर होने के करीब पहुंच चुके हैं लिहाजा संविदा नियुक्ति कर हक नहीं मारा जाए।
पीडब्लूडी के सीनियर इंजीनियर्स का कहना है कि संविदा नियुक्ति की बजाए प्रभारी मुख्य अभियंता ही ईएनसी बनकर ये जिम्मेदारी संभाल सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। फिलहाल इस मसले को लेकर काफी बवाल मच गया है औऱ मुख्य अभियंताओं ने रिटायर कर्मचारियों और अधिकारियों को संविदा पर रखने को लेकर खासी नाराजगी जताई है।

