मामुली सी बात में दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चलीं लाठी डंडे, हुई तलवार बाजी

10/22/2021 9:10:20 PM

कटनी (संजीव वर्मा): जिले के रंगनाथनगर थाना अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र बरगवां में कल मामूली विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडया पर जमकर वायरल है। वीडियो में साफ दिखाई के रहा है आरोपी हाथों में तलवार लिए इलाके में घूम रहे हैं।

रंगनाथ थाना क्षेत्र में कल गुरूवार की सुबह बरगवां स्थित इमाम बाड़ा के समीप मामूली विवाद को लेकर मोहम्मद नसीर व पैंटर उर्फ शकील अहमद अपने-अपने दर्जनों साथियों के साथ एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे व तलवारें चलीं। दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। जिसमें कुछ को गंभीर चोटे आईं। वहीं पेट में तलवार लगने से शेख मुकीम नामक युवक बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल कचहरी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने मोहम्मद नसीर की शिकायत पर ताज पेंटर, अफाज, आजाद, शाहिद, वसीम, वाहिद व अकबर सहित एक अन्य तथा पैंटर उर्फ शकील अहमद की शिकायत पर नासिर, अख्तर, अमजद खान, समीम के विरूद्ध मामला दर्ज का उनकी तलाश में जुट गई है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari