खेरागढ़ पेट्रोल पंप पर अचानक मचा हड़कंप… कुछ सेकंड में गूंजा धमाका, फिर जो हुआ उसने सबको दहला दिया!
Wednesday, Nov 12, 2025-06:46 PM (IST)
खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अंतिम छोर पर, मध्यप्रदेश बॉर्डर से लगे साल्हेवारा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मां बंजारी फ्यूल सेंटर पर खड़ी एक मोटरसाइकिल अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना ऐसे हुई:
जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद उसे स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान बाइक की प्लग के पास से अचानक स्पार्क निकली और पेट्रोल से उठी वाष्प गैस ने आग पकड़ ली। कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी और वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए।
वाहन मालिक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। जैसे ही आग ने जोर पकड़ा, पेट्रोल पंप के कर्मचारी हरकत में आए तुरंत पेट्रोल गेज बंद किया गया, मशीनें बंद की गईं और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ।
गनीमत रही कि...
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बाइक की टंकी ब्लास्ट हो गई। चारों ओर धुआं और लपटें फैल गईं, लेकिन सौभाग्य से उस वक्त पंप की सभी मशीनें बंद थीं। यही कारण रहा कि आग अन्य वाहनों या पंप क्षेत्र तक नहीं फैली।
अगर थोड़ी भी देर होती तो आग पूरे फ्यूल स्टेशन को अपनी चपेट में ले सकती थी। कर्मचारियों की फुर्ती और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया:
पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने बताया जैसे ही बाइक में स्पार्क से आग लगी, हमने तुरंत सप्लाई बंद कर दी और अग्निशमन यंत्र चलाए। अगर दो मिनट भी देर होती तो पूरी जगह जल सकती थी।स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली कि आग केवल बाइक तक सीमित रही और कोई जनहानि नहीं हुई।

