रेवती रेंज में हुए गोलीकांड मामले में होगी मजिस्ट्रियल जांच, कलेक्टर ने दिए आदेश

Tuesday, Oct 01, 2024-03:34 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में बीएसएफ की रेवती निशानेबाजी रेंज के पास बीते दिन गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को इस मामले में जानकारी दी। कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो बीएसएफ की रेवती निशानेबाजी रेंज के पास 24 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गोली लगने से बालाराम राठौर की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की,हालाकि अब तक ये साफ़ नहीं हो सकता है कि गोली किसने चलाई है। इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ एडीएम गौरव बैनल की अगुवाई वाला दल जांच के जरिये पता लगाएगा कि यह गोली कांड किन परिस्थितियों में हुआ और इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके।

PunjabKesari

बता दें कि इस गोलीकांड के मामले में बीएसएफ की तरफ से पूर्व में ही अपना बयान जारी करते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया गया है। अब देखना होगा कि मजिस्ट्रियल जांच में क्या खुलासा होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News