शहर के 5 मुख्य रोड बनेंगे स्मार्ट, ये होगी सुविधा

12/15/2018 4:28:51 PM

सागर: शहर की मुख्य 5 रोड को स्मार्ट बनाने के लिए प्लानिंग की गई है। इनमें तीन मड़िया से तिली तिराहा, तिली तिराहा से सिविल लाइंस चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौराहा से ज्योति भवन, सिविल लाइंस चाैराहा से पीली कोठी व कटरा मस्जिद से चारों तरफ की रोड शामिल हैं। मौजूदा स्पेस के हिसाब से ही इनमें डिवाइडर, पाथवे, ऑन स्ट्रीट पार्किंग, अंडर ग्राउंड लाइटिंग व केबलिंग का प्रावधान किया गया है। एबीडी एरिया के मास्टर प्लान में शामिल स्मार्ट रोड का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में लिया गया। 


तोड़फोड़ न हो इसलिए वर्तमान चौड़ाई के आधार पर ही बनाएंगे रोड 
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में स्मार्ट रोड के लिए सर्वे करने वाली एक्सपर्ट टीम ने प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि स्मार्ट रोड के लिए चयनित सभी 5 रोडों की चौड़ाई पर्याप्त है। आसपास खाली पड़ा एरिया भी शामिल कर लें तो अगले 15 साल तक ट्रैफिक को लेकर काेई दिक्कत नहीं आएगी। इस तरह तोड़फोड़ से बचकर स्मार्ट रोड बनाने और कटरा में मल्टीलेवल पार्किंग की जगह रोड किनारे ही ऑन स्ट्रीट पार्किंग के सुझाव पर अमल किया जा रहा है। एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि सागर के लोग मल्टीलेवल पार्किंग का यूज नहीं करेंगे। इसलिए ऑन स्ट्रीट पार्किंग पर लगभग सहमति बन गई है। 
 

suman

This news is suman