यहां फर्जी कंपनियां कर रही विद्यार्थियों का ब्रेनवाश, ABVP ने दिया ज्ञापन

3/16/2021 1:40:29 PM

रतलाम(समीर खान):  एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फर्जी नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महेंद्र सिंह सक्तावत सहित अन्य 8 आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को आज ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि है कि यह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां पहले भोले-भाले विद्यार्थियों को लोभ लालच देकर फंसाते हैं। वहीं  शुरुआती दौर में उन्हें अच्छे-अच्छे होटलों में ठहराना और आकर्षक उपहारों का झांसा देकर  ब्रेनवाश करते हैं जब विद्यार्थी इनके झांसे में आ जाता है तब यह कंपनियां विद्यार्थियों से पैसे की मांग करने लगती है और धीरे-धीरे हजारों रुपए अपने खातों में जमा करवाती हैं। इतना ही नहीं कई विद्यार्थियों से तो  पैसे नगद में भी लेती हैं जबकि नगद लेने का कोई प्रावधान नहीं है। बैंक खाते से ट्रांसफर या फिर एफडी बनाकर पैसे लेना चाहिए, लेकिन इस प्रकार का यह है कुछ भी नहीं करते हैं और जब सबके पैसे इकट्ठे हो जाते हैं तो यह फर्जी कंपनियां सभी विद्यार्थियों के पैसे लेकर भाग जाते हैं। जिससे हजारों विद्यार्थियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां तक कि कई विद्यार्थी तो खुदकुशी भी कर लेते हैं।

वहीं एक अन्य मामले को लेकर आरोप लगाया कि महेंद्र सिंह शक्तावत पैसा लेकर भाग गया पुलिस प्रशासन द्वारा इस महेंद्र सिंह शक्तावत एवं अन्य आरोपियों पर 420 की एफआईआर की गई है। एफआईआर के दिन पहले महेंद्र सिंह शक्तावत को औद्योगिक क्षेत्र थाने में पूछताछ के लिए बैठाया गया था फिर किसी की सिफारिश के बाद पुलिस ने सांठगांठ करके उक्त आरोपी को छोड़ दिया गया। जब अगले ही दिन इस आरोपी पर एफआईआर करनी थी तो फिर ऐसे छोड़ा क्यों? उक्त मामले में हुई एफआईआर को लगभग 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपी को पुलिस ने नहीं पकड़ा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि रतलाम जिले में जितने भी प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां संचालित हैं उन सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की बारीकी से जांच की जाए और जो इस प्रकार की फर्जी कंपनियां हैं जो विद्यार्थियों को पैसे का लालच देकर उनका भविष्य अंधकार में डालती हैं ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News