2013 चुनाव में हार मिलने के बावजूद भी इन नेताओं पर BJP ने फिर लगाया दांव!

11/2/2018 5:28:03 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इनमें 177 नामों का ऐलान किया गया है। इनमें तीन मंत्रियों समेत 37 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं कुछ ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया गया है, जो पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से लड़े थे फिर भी हार गए थे। इनमें सात नेता ऐसा शामिल हैं जिन्हें टिकट दिया गया है।इनमें हरदा से कमल पटेल, उदयपुरा से रामकिशन, पवई से ब्रजेश प्रताप सिंह, इछावर से करण सिंह वर्मा, महेश्वर से भूपेंद्र आर्य, कसरावद से आत्माराम पटेल, गुढ़ (सतना) से नागेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। ये सभी 2013 में विधानसभा चुनाव हार गए थे।


 

इसके अलावा बीजेपी ने अपने दो मंत्रियों के भी टिकट काटे हैं. बीजेपी ने दो मंत्रियों माया सिंह औऱ हर्ष सिंह के टिकट कटे, वहीं तीसरे मंत्री गौरीशंकर शेजवार का टिकट कटा जरूर लेकिन उन्होंने अपने बेटे मुदित शेजवार को टिकट दिलवा दिया। वहीं बीजेपी के दो सांसद विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। जिनमें खजुराहो से सांसद नागेन्द्र सिंह को नागौद से उतारा गया और आगर से सांसद मनोहर उंटवाल को टिकट दिया गया है।
 

suman

This news is suman