इंदौर के इन पुलिसकर्मियों की चारों तरफ हो रही प्रशंसा, कोरोना संकट में बने गरीबों के मसीहा

3/28/2020 8:15:22 PM

इंदौर(गौरव कंछल): जहां पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है वहीं कई लोग अपनी मानवता दिखाने आगे बढ़ रहे हैं। इनमें कई समाजसेवी और कई संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसी ही मानवता की मिसाल सिमरोल थाना प्रभारी सृष्टि भार्गव ने पेश की जो जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई और गरीब लोगों को खाना वितरित किया।

थाना प्रभारी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसकी ग्रामीण जन और लोग काफी प्रसंशा कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके भाई चंद्र शरण भार्गव भी इस मानवता की कड़ी में पीछे नहीं हैं। वे बी अपनी दवाई की दुकान से लोगों को निशुल्क दवाई का वितरण कर रहे हैं।

पुलिसकर्मी खुद बना रहे खाना कोरोना के बीच जहां कई परिवार एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं, ऐसे में इंदौर जिले के थाना सिमरौल के सारे पुलिस विभाग ने एक बड़ी पहल की है। जहां सभी पुलिसकर्मी स्वयं के खर्चे से खाना बनाकर जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच सिमरौल थाना के पुलिसकर्मियों की इस समाजसेवा की चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

meena

This news is Edited By meena