आपदा में सेवा कर रहे ये चाचा-भतीजा, कोरोना मरीजों को दे रहे मुफ्त इलाज

5/1/2021 10:10:10 PM

बैतूल(रामकिशोर पवार): कोरोना आपदा में अवसर निकाल कर जहां एक ओर नीजी चिकित्सालय लोगों को लूट रहे है, वही दूसरी ओर कुछ लोह नर सेवा - नारायण सेवा के मूलमंत्र पर काम करे हैं। इनमें से एक है कांग्रेस नेता सोनू पाल जो बैतूल जिले से ओम शिक्षा एवं स्वास्थ्य परिषद द्वारा संचालित ओम आयुर्वेदिक चिकित्सालय पूरे मध्यप्रदेश में मिसाल बना हुआ है। भोपाल - नागपुर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम जामठी में ओम शिक्षा एवं स्वास्थ्य परिषद द्वारा शुरू किया गया।

दरअसल, कोरोना संकट में ओम आयुर्वेदिक चिकित्सालय नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के लिए अपनी पहचान बनाए हुए है। कांग्रेस परिवार से नेता सोनू पाल एवं संस्था के अध्यक्ष गणेश मालवीय ने उस समय अपने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वार खोल दिए जब नीजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक के लाले पड़े हुए है। बैतूल जिले के मूल निवासी सोनू पाल ने अपने जिले के गरीब - आदिवासी दलित-पिछड़े वर्ग के लोगों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा देकर अपने यहां पर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होकर चिकित्सालय का आभार व्यक्त करते जा रहे है।



एक पौधा सप्रेम भेट
बैतूल जिले के ओम आयुर्वेद चिकित्सालय भारत भारती ने जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों के लिए निशुल्क 60 बेड का चिकित्सालय तैयार किया है जिसमें कोविड के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है और मरीज स्वस्थ हो कर सकुशल अपने घर जाने वाले मरीजो एवं उनके परिजनो को एक पौधा सप्रेम भेट दे रहे है। इस भावना के साथ कि जब उनके द्वारा लगाया गया पौधा पेड़ बनेगा तो वह लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करवाएगा। इसी तारतम्य में 79 वर्षीय उदय राम साहू , 52 वर्षीय वासुदेव पांसे ,36 वर्षीय भावेन्द्र एवं सीमा ठाकुर सहित लगभग बीस लोगों को पूरे चिकित्सा स्टाफ ने स्वस्थ कर विदाई दी। ओम आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अध्यक्ष गणेश मालवीय, संचालक सोनू पाल, उनके भतीजे सर्जन डॉ संदीप पाल, डॉ मंगेश धोटे, डॉ अनंत वर्मा, डॉ रीता धोटे, डॉ नरेन्द्र नरवरे, डॉ शोएब दीवान, एवं डॉ विजय ताण्डिलकर के संग उनका पूरा चिकित्सा स्टाफ चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए उनका उपचार कर रहे है।



यहां पर भर्ती मरीजों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए योगा और दुसरे अन्य व्यायाम भी करवाए जा रहे है। शरीर और दिमाग से स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सा प्रबंधन उन्हे संगीत और अन्य सुविधाये भी नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहा है।

 

meena

This news is Content Writer meena