सुरक्षा संस्थान से AK 47 की तस्करी में शामिल थी ये महिला

9/8/2018 6:55:49 PM

जबलपुर : जबलपुर के सुरक्षा संस्थान से AK47 तस्करी के मामले में अब तक कुल 7आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें 4 जबलपुर में और 3 बिहार में गिरफ्तार किए गए हैं। अब पुरुषोत्तम की पत्नी चंद्रवती को भी जेल भेज दिया गया है। संस्थान का रिटायर्ड शस्त्रसाज़, पुरुषोत्तम इस केस का मुख्य आरोपी और सप्लायर है। 
तस्करी के इस पूरे रैकेट में बिहार के मुंगेर से 2 और आरोपी नियाज़ुल हसन और शमशेर भी पकड़ लिए गए हैं। AK47 तस्करी केस में जबलपुर पुलिस को इन दोनों की तलाश थी। दोनों के कब्ज़े से 3 AK47 रायफल ज़ब्त की गयी हैं. इस रैकेट का खुलासा 29 अगस्त को हुआ था,जब मुंगेर पुलिस ने इमरान नाम के आरोपी को गिरफ़्तार कर उससे AK 47 की 3 रायफल बरामद की थीं। इमरान ने पूछताछ में पुरुषोत्तम का नाम लिया। उसके बाद इस पूरे रैकेट की कड़ियां जुड़ती गयीं और एसटीएफ एक-के-बाद एक खुलासे करती गयी।

 

suman

This news is suman