चोर ने उड़ाया 10 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग, चंद घंटो में पुलिस ने धर-धबोचा

11/29/2018 11:55:00 AM

रतलाम: मुंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से करीब 10 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाने वाले हाईटेक चोर को आरपीएफ और जीआरपी ने बारह घण्टों के भीतर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।


 

जानकारी के अनुसार, कोट निवासी उद्योगपति सुनील बाफना मंगलवार को मुंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से कोटा जा रहा था। वह ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से यात्रा कर रहा था। उसके बैग में 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य की ज्वेलरी थी। बाफना के सामने वाली बर्थ पर सवार व्यक्ति रतलाम स्टेशन पर उतर गया। कोटा पंहुचकर जब बाफना उतरने लगा,तब उन्हें पता चला कि ज्वेलरी से भरा बैग गायब है। चोरी की रिपोर्ट बाफना ने कोटा में दर्ज कराई। कोटा आरपीएफ ने तुरंत रतलाम आरपीएफ से सम्पर्क किया और घटना की जांच शुरु की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बाफना के सामने वाली बर्थ पर सवार व्यक्ति ही बैग लेकर उतरा था। यह हाईटेक चोर कन्फर्म रिजर्वेशन लेकर ही चल रहा था। रतलाम स्टेशन पर उतरने के बाद चोर ने पूरा दिन किसी होटल में गुजारा और शाम को रतलाम से निकलने की फिराक में फिर से स्टेशन पंहुचा।वहां पहुंचते ही उक्त चोर को आरपीएफ ने धर दबोचा और उससे ज्वेलरी भी बरामद कर ली। आरपीएफ आरोपी से अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR