बदमाशों को चोरी करना पड़ा मंहगा, ग्रामीणों ने सिखाया सबक

12/24/2018 11:20:52 AM

राजगढ़: राजगढ़ जिले के एक गांव में पानी की मोटर चोरी करने आए दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। मामला जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव का है।
 

मिली जानकारी के अनुसार, यहां देर रात को दो चोर गांव के ही भारत सिंह सोंधिया के खेत पर चल रही पानी की मोटर को चुराने आये थे। मोटर को चुराने के लिए लाइट के तार भी काट लिए, लेकिन ग्रामीणों ने इन दोनों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद, ग्रामीणों ने उन्हें गांव के बीच एक पेड़ पर रस्सी से बांध दिया, घंटों तक दोनों चोर पेड़ से बंधे रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें मुक्त कर अपनी गिरफ्त में लिया।


बदमाशों के नाम, मांगीलाल तंवर निवासी हिनोतिया थाना कालीपीठ व सुरेश तंवर निवासी रानीपुरा थाना राजगढ़ है। गांव मे लगातार हो रही मोटर चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने अब खुद चोरो को पकड़ कर सजा देना शुरू कर दिया है। इन दोनों चोरों के खिलाफ धारा 379 के अंतर्गत खिलचीपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

 

suman

This news is suman