विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, सरकार के खिलाफ नारे लगे एप्रेन पहनकर विपक्ष पहुंचा सदन

12/19/2019 1:38:39 PM

भोपाल: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सभी भाजपा विधायक व नेता एप्रेन पहनकर मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। इन पर लिखा था युवाओं, किसानों से सरकार ने वादाखिलाफी की। किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसानों को बोनस नहीं मिल रहा है। इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि अगर किसानों के साथ अन्याय हो रहा है तो हमारा ध्यान आकृष्ट कराईए।



गुरुवार की विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कमलनाथ कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें अहम फैसले लिए गए। वहीं गुरुवार को शून्यकाल के दौरान नरोत्तम मिश्रा और सीएम कमलनाथ के बीच भी जुबानी जंग हो गई। इस पर कमलनाथ ने कहा कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है। हम सरकार चला रहे हैं और आप लोग केवल मुंह चला रहे हैं। विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी।

meena

This news is Edited By meena