इस शहर में बनेगा देश का सबसे अच्छा साइकिल ट्रैक

10/13/2018 1:41:03 PM

जबलपुर: स्मार्ट सिटी योजना के तहत मुख्यमंत्री की ड्रीम सडक़ पर संस्कारधानी के कटंगा तिराहे से ग्वारीघाट तक सवा चार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर नॉन मोटराइज्ड ट्रांजिट प्रोजेक्ट का निर्माण कराया गया है। लेकिन, ट्रैक शुरू होने से पहले ही यहां कारों की पार्किंग शुरू हो गई है। इतना ही नहीं, ट्रैक पर कई स्थानों पर चार से पांच फुट गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। पोलीपाथर में ट्रैक के मुहाने से बिजली के खम्भों को भी अभी तक स्थानांतरित नहीं किया जा सका है। लोगों का कहना है कि ट्रैक पर मौजूद पेड़ों के कारण साइकिल चलाने में परेशानी होगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट लगातार पिछड़ता ही जा रहा है। और खर्च भी बढ़ता जा रहा है।

ट्रैक की स्थिती यह है कि इस प्रोजेक्ट की लागत 4.32 करोड़ है, यह साइकिल ट्रैक 2.5 मीटर चौड़ा है, वहीं 5.5 किलोमीटर लम्बा पैदल मार्ग भी बनाया जा रहा है।
 
अपर आयुक्त जी एस नागेश के मुताबिक एक निजी मोबाइल कंपनी ने केबल बिछाने के लिए एनएमटी ट्रेक पर गड्ढे खोदे थे। कंपनी का काम रोक दिया गया। उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैक पर सीवर के उभरे चैम्बर की त्रुटि को दूर किया जाएगा। 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar