अंजान वायरस की चपेट में यह जिला, 4 महीने में 64 लोगों ने गंवाई जान

1/28/2019 10:36:04 AM

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास जिलों में एक अंजान वायरस का अटैक हुआ है। इस अंजान वायरस ने बीते चार महीनों में 64 लोगों की जान ले ली है। विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस स्वाइन फ्लू जैसा है लेकिन स्वाइन फ्लू नहीं है। 


 

अधिकारियों ने बताया कि वायरॉलजी लैब भोपाल में कुछ बीमर संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 39 लोगों में स्वाइन फ्लू मिला जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई। 350 लोगों में डेंगू पाया गया जिसमें से एक मरीज की मौत हुई। वहीं 64 लोगों की मौत भी वायरस से हुई लेकिन उनकी जांच में मिले वायरस की पहचान नहीं हो पाई। 




 

आईडीएसपी ऑफिसर डॉ. अमित मालाकर ने बताया कि 'हर साल स्वाइन फ्लू का वायरस बदलता है। उसकी पहचान के बाद उसी के अनुसार दवा में भी बदलाव किया जाता है। उन्होंने बताया कि 2015 में पहली बार एच1एन1 वायरस से मौत हुई थी। उसके बाद इसे कैलिफोर्निया स्वाइन फ्लू नाम दिया गया। इसी तरह के नए वायरस की पहचान हुई जो मिशिगन में मिला। उन्होंने कहा कि इस बार इस वायरस की पहचान नहीं हो सकी। सैंपलों से यह पता नहीं चला कि मौतों का कारण स्वाइन फ्लू था या डेंगू। '

 

 

suman

This news is suman