वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मी, नगर परिषद में ताला लगाकर दिया धरना

11/11/2020 6:53:29 PM

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): दीवाली के त्योहार के मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने से त्योहार मनाने के साथ खाने-पीने की समस्या भी सामने आ गयी है। वेतन न मिलने से नाराज लगभग दो दर्जन सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत बैराड़ के दोनों मुख्य दरवाजों पर ताला लगा दिया है, और भूख हड़ताल पर बैठ गए है। कर्मचारियों का कहना है कि CMO मधुसूदन श्रीवास्तव नगर पंचायत में कभी कभार ही आते हैं और अब दीवाली तक आने की उम्मीद नही लग रही है। ऐसे में हम त्योहार कैसे मनाएं। ये समस्या हमारे सामने आ गयी है।



कर्मचारियों का कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री दीवाली के लिए 10 हजार रुपये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एडवांस  एवं अन्य कर्मचारियों को एरियर की तीसरी क़िस्त की 25 प्रतिशत राशि देने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन हमें हमारा वेतन भी नहीं मिल रहा है। सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सीएमओ मधुसूद श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर हम गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं। हमारे पास इतने भी पैसे नही हैं कि हम बच्चों के लिए कपड़े भी खरीद सकें। बता दें कि सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव पहले भी बैराड़ नगर पंचायत में सीएमओ रह चुके हैं तब भी इन्होंने सफाई कर्मचरियों को इसी तरह प्रताड़ित किया था।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari