''वंदे मातरम्'' के बाद अब इस मंत्री ने की ''मध्यप्रदेश गान'' पर रोक लगाने की मांग !

1/3/2019 2:54:08 PM

भोपाल: प्रदेश में वंदे मातरम् को लेकर मचा बवाल अभी थमा ही था कि अब एक और गीत को लेकर विवाद छिड़ गया है। कमलनाथ सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश गीत ही बंद करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि ' मध्यप्रदेश गान में जानबूझकर कई जगह शिव का नाम लिया गया है, जो भगवान शिव का नहीं, बल्कि शिवराज के लिए है। मध्यप्रदेश गान में बदलाव होना चाहिए। मध्यप्रदेश गान ऐसा हो, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश की झलक दिखाई दे, किसी पार्टी या किसी व्यक्ति का गुणगान न हो।'


 
मध्यप्रदेश का राजकीय गान 'सुख का दाता सबका साथी शुभ का यह सन्देश है, माँ की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है' महेश श्रीवास्तव ने लिखा है और मशहूर गायक शान ने इस गाने को गाया है।  यह गाना पहली बार 2010 में गाया था। शिवराज सरकार ने इस गाने की शुरुआत की थी। वहीं कांग्रेस मंत्री के मध्यप्रदेश गान के रोकने वाले बयान को लेकर बीजेपी ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar