IAS दीपाली रस्तोगी का ये नया फरमान फिर चर्चाओं में

7/16/2018 5:44:20 PM

भोपाल : अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली IAS दीपाली रस्तोगी एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर विकास यात्राओं और सम्मेलन के नाम पर विभागीय बजट से राशि खर्च करने से रोका है। उन्होंने कहा है कि  विभाग की योजनाओं के लिए जो भी बजट दिया गया है उसका उपयोग केवल योजनाओं को पूरा करने में किया जाए।

इतना ही नही ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। इसके पहले दीपाली रस्तोगी ने एक फरमान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने महिला अधिकारी ने आदिवासी बच्चों के राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश जारी कर कहा है आदिवासी बच्चों को राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में शामिल होने की अनुमति न दी जाए। शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य प्रकार के आयोजनों में उन्हें न भेजा जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News