12 अगस्त से राष्ट्रगान को लेकर जिले में होगी यह नई पहल

8/9/2018 11:19:35 AM

ग्वालियर :  राष्ट्रगान को लेकर ग्वालियर में एक नई पहल की जा रही है। यहां महाराज बाड़े पर रोज सुबह राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इसकी शुरुआत 12 अगस्त से की जाएगी। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद उत्तर भारत में पहली बार ग्वालियर शहर से लोगों में देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए महानगर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर 12 अगस्त से प्रतिदिन राष्ट्रगान का आयोजन करने जा रही है।

इस दौरान महाराज बाड़े पर प्रतिदिन 52 सेकण्ड के लिए शहरवासियों के कदम थम जायेंगे। इस कार्यक्रम के तहत महाराज बाड़े पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से देश भक्ति गीत बजेंगे और ठीक 8.25 बजे राष्ट्रगान शुरू होगा। इस दौरान जो व्यक्ति जहां होगा, वह वहीं खड़ा होकर राष्ट्र को नमन करेगा।  भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रगान से पहले शंखनाद होगा, जिससे लोगों को बताया जाएगा कि राष्ट्रगान शुरू होने वाला है।

suman

This news is suman