इस पुलिस अफसर ने किया बड़ा काम, आश्रम को दान की एंबुलेंस

6/13/2021 3:58:49 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): कोविड-19 की दूसरी लहर में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और एम्बुलेंस की कमी और ब्रिटेन से मिल रहे कोरोना संकेतो के बीच एक बार फिर देश मे ये ही सवाल उठ रहे हैं कि भविष्य में कोरोना की आशंका को देखते हुए देश मे इलाज की समुचित व्यवस्थाओं की तैयारी किस प्रकार की जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज का हर वर्ग अब चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी में जुटा है।

दरअसल, कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच इंदौर में पुलिस की दरियादिली का एक उदाहरण सामने आया है। यहां पुलिस मानव सेवा के कई उदाहरण पहले ही पेश कर चुकी है। वही अब इंदौर के सीएसपी बीएस परिहार ने मानव सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए इंदौर से 700 किलोमीटर दूर स्थित एक आश्रम को 4 लाख की लागत से बनी आधुनिक एंबुलेंस को दान की है। जिसमे ऑक्सीजन से लेकर हर जरूरी सुविधा रहेगी। सीएसपी बीएस परिहार ने बताया कि दूसरी लहर ने हमें यह बता दिया है कि ऑक्सीजन की कमी से कई व्यक्तियों को कोरना ने मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद तीसरी लहर आती है तो उसके जनसहयोग से उससे निपटने तैयारी में जुटना होगा। बता दे कि सीएसपी परिहार उनके पिता स्व. कामराज सिंह एक पुलिस अधिकारी थे और रिटायर होने के बाद वह मानव सेवा में जुट गए थे। रीवा श्री दत्तात्रेय आश्रम में यह एंबुलेंस दान की जाएगी और यह एंबुलेंस पूर्ण रूप से सभी के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari