एयरपोर्ट की तरह दिखेगा मध्य प्रदेश का ये रेलवे स्टेशन

6/27/2018 7:16:54 PM

रतलाम: मध्य प्रदेश में रतलाम स्थित रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां यात्रियों को टॉप क्लास की सुविधाएं भी दी जाएंगी और डेढ़ साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। रेल मंत्रालय के निर्देश पर रतलाम स्टेशन के सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू हो गई है और रेलवे मुख्यालय से इसकी मंजूरी भी मिल गई है।

यहां स्टेशन की बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग क्षेत्र को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 18 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। ड्राप एंड गो फेसिलिटी के साथ ही यहां, वीआईपी लाउंज, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी। साथ ही बसों और ऑटो के लिए अलग-अलग पार्किंग भी बनाई जाएगी।

 

suman

This news is suman