भस्मारती के लिए अब नहीं करना पड़ेगा सड़क पर इंतजार, हो रही खास व्यवस्था

10/8/2018 3:54:51 PM

उज्जैन : महाकालेश्वर के भक्तों को भस्मारती में प्रवेश के लिए अब सड़क पर बैठकर इंतजार नहीं करना होगा, इसके लिए द्वार और व्यवस्था को बदला जाएगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने भस्म आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार बदलने का निर्णय कर इसका प्लान बना लिया है। इसके लागू होने के बाद श्रद्धालुओं को गेट चार वर्तमान भस्म आरती द्वार की बजाए मंदिर की डिस्पेंसरी के पास से प्रवेश दिया जाएगा।

इसके बाद श्रद्धालु पुराने प्रशासनिक कार्यालय के सामने और कॉरिडोर की छत पर निर्मित शेडवाले होल्डअप से फेसेलिटी सेंटर, कॉरिडोर, मारबल गलियारे, विश्रामधाम, सभामंडप से होकर नंदीहॉल बैरिकेड्स तक पहुंच सकेंगे। इसमें श्रद्धालुओं को हवा-पानी के साथ बैठने की सुविधा भी मिल जाएगी। मंदिर समिति ने शेडवाले होल्डअप में पंखों के साथ चेयर लगाई है। फिलहाल आने वाले श्रद्धालु शेडवाले होल्डअप में बैठकर प्रवेश के लिए इंतजार कर सकते हैं। 
 

suman

This news is suman