इस बार EVM में पार्टी चिन्ह के साथ प्रत्याशी की फोटो भी दिखेगी, जानिए कैसे

10/14/2018 12:23:18 PM

जबलपुर: विधानसभा चुनाव में इस बार आम वोर्ट्स को ईवीएम में पार्टी का नाम और चिन्ह के साथ प्रत्याशी की फोटो और नाम भी दिखेगा। वहीं, डाक मतपत्रों में भी प्रत्याशी की फोटो व नाम को दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सर्विस वोटरों को पहली बार डिजिटल वोट भेजे जाएंगे। पहले ईवीएम में पार्टी का नाम व चिन्ह ही प्रदर्शित किया जाता था।

चिन्ह और नाम के बीच फोटो
निर्वाचन आयोग ने निर्देश में कहा है कि ईवीएम में पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह और उसके बाद उम्मीदवार की फोटो को रखा जाएगा। इसी जगह उम्मीदवार का नाम भी देखा जा सकेगा। किसी भी उम्मीदवार की फोटो धुंधली होने या नाम दर्ज नहीं होने पर उस ईवीएम में नया पर्चा लगाया जाएगा। क्योंकि आयोग ने नाम, फोटो और पार्टी चिन्ह स्पष्ट नजर आने के निर्देश दिए हैं।



ई-मेल से जाएंगे सर्विस वोट
सर्विस वोटर यानी ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर आर्मी या अन्य इसी तरह की सेवाओं में शामिल हैं। उन्हें ई-मेल के माध्यम से सर्विस वोट भेजा जाएगा। यह ई-मेल उनके मुख्यालय में जाएगा और फिर वोटर के मोबाइल पर वोट देने से पहले एक पिन नंबर मिलेगा। इसी पिन नंबर के आधार पर वह अपना वोट कर सकेगा। पहले यह कागजों में डाक के माध्यम से भेजे जाते थे। जिले में लगभग 1200 से ज्यादा सर्विस वोटर बताए जा रहे हैं।
 

suman

This news is suman