पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों पर लगेगी रासुका, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

4/7/2020 11:33:49 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट गहराता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा असर प्रदेश के राजधानी भोपाल और इंदौर में देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच पुराने भोपाल में ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया जिसपर सख्ता एक्शन लेते हुए सीएम शिवराज सिंह ने रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर इंदौर में आज से और सख्ती बरती जाएगी। प्रशासन ने सब्जी खरीदने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अब सब्जी खरीदने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आपकों बता दे कि कोरोना का हॉटस्पॉट बने भोपाल में एकदम मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने भोपाल को टोटल लॉकडाउन किया था लेकिन सोमवार शाम को लॉकडाउन का पालन करवा रहे दो पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने चाकू मार दिए। तलैया थाना टीआई डीपी सिंह के अनुसार शाहिदिया स्कूल के पीछे रात में 15 से 20 लोग समूह में घूम रहे थे। इस दौरान आरक्षक लक्ष्मण यादव और सतीश सिंह ने उनको घर जाने के लिए बोला। जिस पर यह लोग पुलिस से विवाद करने लगे।


तभी शाहिद कबूतर, मजिद मामू और मोहसिन कचौड़ी ने मिलकर दोनों पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। जब तक बाकी पुलिस कर्मी उनके पास मदद करने पहुंचते, आरोपित हमला कर भागने में कामयाब हो गए।घटना के बाद अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि घर से बाहर भी निकले तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना तलैया थाना क्षेत्र के इतवारा इलाके की है। यहां जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के चलते संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है। ये वे इलाके हैं जहां निजामुद्दीन की मरकज से आईं जमातों का मूवमेंट था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News