OTP, UPI के जरिए ठगी करने वालों की खैर नहीं, इंदौर पुलिस ने गठित की चार स्पेशल टीमें

8/6/2020 9:25:54 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब अपराधों की आर्थिक राजधानी बन चुका है, इंदौर शहर में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले अधिक आए हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ऑनलाइन फ्रॉड के लगभग पुलिस 100 से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है। इन फ्रॉड में सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले पुलिस ने दर्ज की है। इन सबमे सबसे ज्यादा मामले ओएलएक्स ,यूपीआई, ओटीपी और लिंक, जिसमें कार्ड क्लोनिंग कर बैंकों से रुपए निकालने की शिकायतें भी आई। वहीं पुलिस इन आरोपियों की तलाश में लगी हुई है, और ऐसे क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं। जहां से कॉल किये जाते है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग 4 टीमें गठित करके मामलों की जांच सौंपी है। वहीं आम लोगों से अपील भी की है की बैंक संबंधी जानकारी ना दी जाए। वहीं पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन अवधि में मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग हुआ है जिसका फायदा ऐसे ठगों ने उठाया है, जो आसानी से भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे ऑनलाइन ठगी करते आये हैं। फिलहाल पुलिस ऐसे आरोपियों की तलाश कर रही है जो ऑनलाइन ठगी के अपराध में संलग्न रहे हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar