राष्ट्रपिता के हत्यारे की पूजा करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए: सिंधिया

11/20/2019 1:04:10 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा का मामला राजनीतिक रंग पकड़ता जा रहा है। इस दौरान ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की उसको बलिदानी बताकर महिमा मंडन करना और उसकी मूर्ति की पूजा करना अत्यंत निंदनीय है। वहीं जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अंचल के एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने गोडसे की पूजा से जुड़े सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया व्य्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रपिता को लेकर एक अलग भावना है । जहां विश्व के लोग गांधी जी के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हों वहां ऐसी बात हो तो इससे ज्यादा खेदजनक बात और कुछ नहीं हो सकती है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh