कोरोना लक्षण वालों को किया जाएगा होम क्वारंटाइन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त होगा केयर गिवर

5/5/2020 5:16:50 PM

इंदौर: आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को अब होमक्वारंटाइन किया जाएगा। CMHO प्रवीण जड़िया ने बताया के ‘जिन संदिग्धों में कोरोना के लक्षण कम मिलेंगे, उन्हें उनके घर में ही 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा, और जिनमें अधिक लक्षण होंगे, उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा। मतलब अब किसी भी संदिग्ध को किसी भी संस्था में क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। सभी को होमक्वारंटाइन किया जाएगा, और उनकी देखभाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त एक केयर गिवर नियुक्त किया जाएगा।  



CMHO ने कहा है कि ‘कोरोना के कम लक्षणों वाले जिन संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा, उन प्रत्येक मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक केयर गिवर की नियुक्ति की जाएगी। यह केयर गिवर होम क्वारेंटाइन मरीज का तीसरे, छठे, नौवें और 14वें दिन स्वास्थ्य परिक्षण करेगा और इस बात पर नजर रखेगा की मरीज में कोरोना के लक्षण कम हो रहे हैं अथवा बढ़ रहे हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar