इंदौर में ब्राउन शुगर के तीन आरोपी गिरफ्तार, बेचने से पहले धरे गए सभी आरोपी

2/28/2022 3:18:57 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच और एमजी रोड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले दो तस्कर के साथ एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।

ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में थे आरोपी 

दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति और एक महिला दोपहिया वाहन से राजकुमार ब्रिज के नीचे, ब्राउन शुगर किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की फिराक में हैं। जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमजी रोड थाना पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी कर मौके से दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर 20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।

पकड़ी गई महिला पहले से ही थी ब्राउन शुगर में संलिप्त

वहीं पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गोपाल सिंह चौहान, पूजा और निर्मल पटेल बताया है। वहीं पकड़ी गई महिला आरोपी अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाली शातिर बदमाश है। वहीं पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में उज्जैन की नीलगंगा थाना पुलिस और इंदौर की विजयनगर थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण चल रहे हैं। जिसमें महिला आरोपी पहले फरार चल रही थी। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh