क्रिकेट विवाद में खूनी हमला: चाकू-बैट से वार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Sunday, Jan 18, 2026-07:25 PM (IST)
सिवनी (अब्दुल काबिज खान): क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां युवक और उसके छोटे भाई पर चाकू, बैट और हाथ-मुक्कों से प्राणघातक हमला किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल सिवनी भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार 1 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे गांधी वार्ड नया मोहल्ला निवासी समीर खान और उनके छोटे भाई उवैस खान पर क्रिकेट विवाद को लेकर सैजान उर्फ सैजू खान, सैफ अली खान और नवीस खान ने चाकू, बैट और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित समीर खान की शिकायत पर 2 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। 18 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी घसियारी मोहल्ला स्थित इमरान अली के मकान में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(बी), 109(1), 115(2), 118(1), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की गई। गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सिवनी भेज दिया गया।

