फोन पर तीन बार तलाक कहकर पति ने छोड़ा, इंसाफ के लिए भटक रही नाजनीन

7/26/2019 10:33:46 AM

होशंगाबाद: गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक कानून पास होने के साथ ही मध्यप्रदेश में तीन तलाक का संभावित पहला मामला सामने आया है। नाजनीन की शादी जनवरी 2019 को इटारसी के तबरेज से हुई थी। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच मनमुटाब हुआ और 24 जून नाजनीन के पति तबरेज ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद नाजनीन के पति ने अपने वकील के जरिये डाक से एक नोटिस नाजनीन को भेजा।


 

दरअसल, तबरेज की ओर से भेजे गए इस नोटिस में भी तीन तलाक का जिक्र किया गया। नाजनीन का कहना है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। इस पर होशंगाबाद पुलिस ने नजनीज के पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था।


अब नाजनीन ने तीन तलाक बोलकर अलग हुए पति पर कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की, फिलहाल उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित नाजनीन न्याय की उम्मीद में दर दर की ठोकर खा रही है। नाजनीन का कहना है कि हमारी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं हुई। मामला दहेज प्रताड़ना में दर्ज किया गया, जबकि पुलिस को तीन तलाक पर कार्रवाई करना था।  

 

meena

This news is Edited By meena