महाकाल लोक में तीन सौगातें: CM मोहन ने शुरू किया लाइट एंड साउंड शो, महाकालेश्वर बैंड और श्री अन्न का प्रसाद

Tuesday, Oct 21, 2025-07:00 PM (IST)

उज्जैन : उज्जैन में दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल लोक परिसर में एक साथ तीन नई सौगातें दीं- लाइट एंड साउंड शो, महाकालेश्वर बैंड और श्री अन्न का प्रसाद। इस मौके पर सीएम ने कहा, “बैंड की अपनी महत्ता होती है। हमारे यहां प्राचीन काल से शंख-नगाड़े-घड़ियाल जैसे वाद्यों के बिना युद्ध भी अधूरा माना जाता था। आज महाकाल के दरबार में बैंड बना है, मैं सभी को बधाई देता हूं।”

बाबा महाकाल की कथाओं को जानेंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब महाकाल के प्रसाद में श्री अन्न से बने लड्डू शामिल किए गए हैं, जिससे उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं को भी प्रसाद ग्रहण करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री अन्न अभियान से प्रेरित है और इससे आदिवासी अंचलों के किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बेंगलुरु की तर्ज पर अब श्रीमहाकाल कॉरिडोर में लाइट एंड साउंड शो शुरू हुआ है, जिससे श्रद्धालु महाकाल की महिमा और उज्जैन के इतिहास को अद्भुत रोशनी और ध्वनि के माध्यम से अनुभव कर सकेंगे। शो में शिवपुराण की कथाओं और महाकाल की गाथाओं का वर्णन किया गया है।

महाकाल का अपना बैंड

CM मोहन ने कहा, “महाकाल लोक का लोकार्पण प्राचीन अवंतिका की अमर गाथा को जीवंत कर चुका है। बाबा महाकाल पर सबका अधिकार है। यहां की हर गतिविधि हमारी सनातनी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनती है।” महाकालेश्वर बैंड की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा कि यह बैंड बाबा महाकाल की सवारी और उत्सवों में अपनी स्वर लहरियों से भक्तों को भक्ति और ऊर्जा से भर देगा।

श्री अन्न का विशेष महत्व

श्री अन्न के लड्डू अब रागी, कोदो-कुटकी और अन्य मिलेट्स से तैयार होंगे, जो न केवल पौष्टिक हैं बल्कि प्रदेश में श्री अन्न को प्रोत्साहन देने और जनजातीय भाई-बहनों की आय बढ़ाने में भी मदद करेंगे।

इस अवसर पर दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजी ने महाकाल लोक को रोशन कर दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा, “बाबा महाकाल के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News