Rewa News: आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चियों की मौत, 12 घायल
Saturday, Jun 25, 2022-06:45 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 3 बच्चियों की मौत हो गई। इसके साथ हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल (12 people injuired in Lightning) हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल कई जिलों में बारिश हो रही है। इसके साथ ही बिजली गिरने की घटनाए भी सामने आ रही हैं। शनिवार को रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में हुई बिजली गिरने से काल के गाल में तीन बच्चियां समा गई।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र की है। यहां आकाशीय बिजली (Lightning incident) ने अपना कहर बरपाया है। मरने वाली तीनों बच्चियां की उम्र 10 से 13 साल के बीच की है। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर है। इस घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां पर उनका उपचार जारी है।