तालाब में डूबने से एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत, शोक में डूबा गांव

2021-05-08T19:13:22.53

सिंगरौली(अनिल सिंह: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से जहां पर एक ही परिवार की तीन बच्चियों की तालाब में डूबने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम बैढन थाने के बरहपान गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गोभा चौकी अंतर्गत आने वाले बरहपान गांव में अशोक गुर्जर की तीन बेटियां दोपहर तालाब में नहाने के लिए गई थी और वहीं उनकी जल समाधि हो गई काफी देर तक बच्चियां जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की इस दौरान घर के पास ही बने सरकारी तालाब में जब खोजबीन की गई तो तीनों बच्चियों के पानी में चप्पल तैरते दिखाई दिए।

PunjabKesari

जब तालाब में घुसकर खोजबीन की गई तो तीनों सगी बहनों की जिनकी उम्र 8 साल 10 साल और 12 साल बताई जा रही है, तीनों के शव तालाब में मिले। स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को अंतिम परीक्षण के लिए बैढन भेजा है स्थानीय लोगों का कहना हैं कि कल हुई बारिश की वजह से तालाब का जलस्तर बढ़ गया जिससे मासूम बच्चियां समझ नहीं पाई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News