जबलपुर में काल का कहर! ऑटो - बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Monday, Nov 24, 2025-12:09 PM (IST)

जबलपुर। जिले के कुंडम थाना क्षेत्र के पिटकुई गांव में रविवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है। परियत नदी के पास तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो अचानक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बाइक में सीधे जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो मौके पर ही पलट गया और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार ससुर, दामाद और नाती को संभलने का मौका तक नहीं मिला। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

PunjabKesariऑटो चालक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही कुंडम पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। गांव वालों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए उपाय करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और ऑटो चालक के बयान के बाद हादसे की सही वजह स्पष्ट होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News