chhattisgarh news: तीन पटवारियों पर गिरी गाज, ये है पूरा मामला

6/9/2022 11:44:50 AM

जांजगीर-चांपा: जिले के तीन पटवारियों पर प्रशाशन ने निलंबित की कार्रवाई की है। इसके साथ ही राजस्व पटवारी संघ ने भी तीनों पटवारियों को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो में तीनों पटवारियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की थी। कलेक्टर के निर्देश पर जांजगीर एसडीएम ने पटवारी बालमुकुंद राठौड़, बुद्धेश देवांगन और संतोष दास मानिकपुरी को निलंबत किया है। इधर राजस्व पटवारी संघ ने भी तीनों पटवारी की हरकत की निंदा करते हुए संघ से बाहर कर दिया है। 

महिला के घर जाने पर फूटा ग्रामीणों की गुस्सा 

जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में तीनों पटवारियों की ग्रामीण जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पटवारी की पत्नी भी मौके पर मौजूद है। पटवारी की पत्नी भी ग्रामिणों के साथ पटवारियों पर गुस्सा उतार रही है। बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से लछनपुर में एक महिला के घर जा रहे थे, जिसकी भनक पटवारी की पत्नी और ग्रामिणों को लग चुकी थी। मौके पर जमकर हंगामा हुआ था और मान मनौवल कर मामला निपटा भी लिया गया था। लेकिन मौके पर किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे बाद में किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh