वॉटसएप पर गलत सूचना देने पर तीन लोग गिरफ्तार

8/3/2018 11:14:43 AM

सिंगरौली : एसपी रियाज इकबाल के द्वारा सोशल मीडिया को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बावजूद भी कुछ लोग वाट्सएप में झूठी अफवाहे फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बैढन सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने वॉट्सएप ग्रुप एडमिन समेत तीन लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि 30 जुलाई को एक झूठा मैसेज वाट्सएप के ज़रिए कई ग्रुप में फोटो के साथ प्रचारित किया जा रहा था। जिसमें नाबालिग लड़की से रेप करने वाले लड़के का लोग प्राइवेट पार्ट काटते नज़र आ रहे थे। फोटो के साथ जो घटना स्थल बताया जा रहा था वो खुटार क्षेत्र था। जिस पर थाना बैढन में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 491/18, धारा 153(A), 505(1)(6), 505(2) कायम कर साइबर सेल की मदद से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुरेंद्र द्विवेदी को थाना विंध्यनगर, गुलाम रज़ा उर्फ राजा को मोरवा और राजेश द्विवेदी को बहरी जिला सीधी से पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

 

 

rehan

This news is rehan