महाकुंभ जा रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, मौके पर तीन लोगों ने तोड़ा दम

Sunday, Jan 26, 2025-11:02 AM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। महाराष्ट्र के पुणे का एक परिवार अपनी इनोवा में सवार होकर जबलपुर के रास्ते से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहा था। कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी थी। एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल ही हादसे के शिकार हुए लोगों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में महाराष्ट्र के पुणे निवासी विनोद पटेल, नीरू पटेल और शिल्पा पटेल शामिल है, जबकि इन्हीं के साथ महाकुंभ में शामिल होने जा रहे नरेश पटेल नाम के शख्स को गहरी चोटें पहुंची हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालादेही के पास जैसे ही कार पहुंची, तभी बेकाबू होकर पुलिया से टकराई. जिसके बाद गाड़ी सड़क पर ही पलट गई।

PunjabKesariतीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना में अपनी जान गवांने वाले विनोद पटेल और शिल्पा पटेल पति-पत्नी थे। जबकि एक अन्य मृतका नीरू पटेल घायल नरेश पटेल की पत्नी बताई जा रही है। फिलहाल, बरगी पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है और हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News