ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, डिवाइडर से टकराकर कार के हुए तीन टुकड़े
Friday, Oct 11, 2024-02:29 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पांच दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराई और पलट गई, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के तीन टुकड़े हो गए, कार सवार पांच युवकों में से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो लोगों का अभी इलाज चल रहा है यह घटना शुक्रवार की है।
घटना झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में आने वाले सिथौली की है, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी और पलट गई। कार चला रहे संजय धाकड़ उसमें सवार विवेक जोशी और ऋतिक मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। कार संजय धाकड़ की थी जिसमें सभी दोस्त सवार होकर शीतला माता मंदिर गए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार जब डिवाइडर से टकराई होगी तो उसकी स्पीड काफी तेज थी।