पत्थर मारना अपराध है, अब कुछ और मारूंगी, शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने फिर दिखाए तीखे तेवर

6/8/2022 1:41:39 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की दिग्गज भाजपा नेत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उमा भारती ने मंगलवार शाम को आशिमा मॉल के सामने शराब की दुकान के सामने चौपाल लगाई। इस दौरान पूर्व सीएम ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाते सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब पत्थर नहीं मारेंगे, पत्थर मारना अपराध है, अब कुछ और मारेंगे।

PunjabKesari

मिसरोद थाना क्षेत्र एक पाटीदार परिवार के यहां से लौटते समय उन्होंने नशे के खिलाफ धरना दिया और चौपाल लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आरबी शर्मा से कहा आप नहीं पीते, मुझे विश्वास। लेकिन नशे से महिलाएं सुरक्षित महसूस करें, एक्सीडेंट न हों, लोग स्वस्थ रहें। इसके लिए प्रयास करने चाहिए। शराब और शराबियों की संख्या बढ़ते जा रही है। समस्या वैसी की वैसी है। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण दिया विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत। बोले राम सकोप तब, भय बिन होय न प्रीत। उमा भारती ने पुलिस से कहा कि नशे से होने वाले अपराध से महिलाओं को सुरक्षित करें। दुर्घटनाएं ना हो, लोग स्वस्थ्य रहें। उन्होंने मिसरोद के थाना प्रभारी का कहा है कि मैं तीन दिन बाद फिर आऊंगी। फिर यहीं रहूंगी। दस मिनट के करीब रूकने के बाद वे पुलिस से यह कहकर चली गई कि वह दोबारा वापस आकर देखेंगी कि इस दुकान पर क्या कार्रवाई हुई। बता दें इससे पहले उमा भारती ने गोविंदपुरा क्षेत्र शराब की दुकान पर पत्थर फेंका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News