VIDEO: दमोह में सड़क पर घूमता दिखा बाघ, दहशत में ग्रामीण

9/15/2018 4:10:01 PM

दमोह : झापन रेंज में सुहेला गांव की मुख्य सड़क पर गुरुवार दोपहर को एक बाघ के दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। यह बाघ करीब दो घंटे तक यहां घूमता रहा और शाम होने पर जंगल की ओर चला गया। बाघ के दिखने के बाद से डरे हुए ग्रामीण न तो खुद जंगल जा रहे हैं और न ही मवेशियों को छोड़ रहे हैं।



गुरुवार दोपहर से मोहली-झापन इलाके में बिना कॉलर आईडी के बाघ के जंगल में विचरण करने के वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया। वन अमले को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बाघ की तलाश शुरू कर दी है।



बता दें कि नौरादेही अभयारण्य में हाल ही में बाघ-बाघिन का जोड़ा छोड़ा गया है। अब एक और नए बाघ के नौरादेही अभयारण्य आने से यहां इनकी संख्या तीन हो गई है। पहले लाए गए बाघ-बाघिन को तो कॉलर आईडी लगी होने से उनकी लोकेशन मिल रही है, लेकिन यह बिना कॉलर आईडी वाला बाघ ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। क्योंकि उसकी लोकेशन नहीं मिलती है। वनकर्मी केवल पद मार्क देखकर ही उसकी पुष्टि करते हैं।

Prashar

This news is Prashar