MP में जारी है बाघ के अंगों की तस्करी! कान्हा टाइगर रिजर्व के पास बोरे में मिले बाघ के अवशेष

10/12/2021 4:07:57 PM

मंडला(अरविंद सोनी): कान्हा टाइगर रिज़र्व के बफर ज़ोन के सिझोरा की वीट मोहाड के ग्राम मनोहरपुर नाला के स्टाप डेम के पास एक बाघ के शरीर के कुछ हिस्से मिले है। शव की स्थिति देखते हुए उसे 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। स्टाप डैम के पास प्लास्टिक के बोरे में बाघ के शरीर के हिस्से रखे पाये गए। बाघ के जो हिस्से बोरे से बरामद किए गए है उसमे बाघ का सिर और पैर गायब है।

PunjabKesari

मामले की जानकारी लगते ही पार्क प्रबंधन के आला अधिकारियों ने डॉग स्कॉड के मौके का दौरा किया। पार्क प्रबंधन तीन संदेही लोगों से पूछताछ कर रहा है। प्रबंधन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और बाघ के शेष अंगों को बरामद करने की बात कर रहा है। फिलहाल प्रबंधन ने बाघ के मिले अवशेषों का पोस्टमार्टम कराने के बाद जला कर नष्ट कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News