सिवनी में बाघ टी-21 की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई, अफवाहों पर लगी लगाम

4/9/2020 1:41:43 PM

सिवनी (काबिज खान): जिला प्रशासन सिवनी और जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी  प्रेस नोट से सिवनी में बाघ की हुई मौत के कारणों का पता चला है जिसके बाद उन अफवाहों पर भी विराम लग गया है जिनमें चिंता जाहिर की जा रही थी कि कही सिवनी में बाघ टी -21 की मौत का कारण कहीं कोरोना तो नहीं है। उस समय दुनिया के सभी चिड़ियाघर और नेशनल पार्क सकते में आ गए थे जब अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक दिलचस्प मामला सामने आया था यहां रह रही चार साल की मादा टाइगर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। ब्रोंक्स चिड़ियाघर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आयोवा स्थित नेशनल वेटर्नरी सर्विस लैब के टेस्ट में मादा टाइगर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

जब अमेरिका के चिड़ियाघर में टाइगर को कोरोना होने की खबर देश विदेश में सुर्खियां बन रही थी तब मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के कोर परिक्षेत्र कर्माझिरी के वनक्षेत्र के गश्ती के दौरान जलाशय के पास एक नर बाघ (टी-21) निस्तेज अवस्था में पाया गया था जिसे  इलाज के दौरान बाघ को पूर्ण निगरानी में रखा गया। निगरानी के उपरांत बाघ को किसी भी प्रकार से खांसते हुए नहीं देखा गया। लक्षणों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बाघ को किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की संभावना है। उन्हीं लक्षणों के अनुसार हाथियों से डॉटिंग द्वारा बाघ का इलाज किया गया एवं बाघ को पूरी समय देखरेख में रखा गया है।

अप्रैल 2020 को प्रातः 9:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई एनटीसीए के निर्देशानुसार उसका शव परीक्षण किया गया। पोस्टमाॅर्टम के दौरान जो मुख्य बातें सामने आई कि बाघ की आंतों का हेयर बाल की वजह से अवरुद्ध होना एवं पेट में बहुत सा मिट्टी वाला पानी पाया गया। इससे बाघ के अन्य अंग संक्रमित होना पाया गया। प्रारंभिक लक्षणों में बाघ को वायरल राइनो ट्रेकियाइटिस्ट होने की संभावना है। पोस्टमाॅर्टम से स्पष्ट हुआ कि आंतों के अवरुद्ध हो जाने की वजह से संक्रमण पूरे शरीर में फैल गया। जिसकी वजह से बाघ मृत्यु हो गई। 4 अप्रैल को नियमानुसार बाघ का शव दाह कर दिया गया हैं। वही जिला प्रशासन ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि स्पष्ठ किया जाता है कि बाघ में कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है। आमजनों से अफवाह में ध्यान न देने की अपील की गई है।

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh