शिवराज सरकार में था दलालों का बोलबाला: दिग्विजय सिंह

12/23/2018 2:09:55 PM

इंदौर: इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, 'टाइगर का संरक्षण हम जरूर करेंगे। टाइगर के नाखून और दांत अब गिर चुके हैं।' दिग्विजय ने शिवराज चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'शिवराज सरकार में दलालों का बोलबाला था। कलेक्टर और एसपी तक के तबादलों में दलालों की अहम भूमिका रहती थी ऐसे में प्रशासन तंत्र को सुधारने की सबसे बड़ी चुनौती है'।




दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'शिवराज सरकार में कलेक्टर और एसपी के तबादलों में दलालों की अहम भूमिका रहती थी। पूरी तरीके से प्रशासनिक तंत्र को सुधारना पड़ेगा। आगामी लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा साथ ही देश की जनता ये तय कर रही है कि इस देश को हम गांधी जी के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं या गोलवलकर के रास्ते पर। 

वहीं दिग्विजय सिंह ने हनुमानजी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि, 'हनुमान जी हमारे आराध्य देव है उनपर अनर्गल टिप्पणी करने वाले नेताओं पर अखाड़ा परिषद, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस को कार्यवाही कर इनका तिरस्कार करना चाहिए'। 


 

suman

This news is suman