पीछे चल रही थी लोगों की भीड़, आगे शवकों के साथ बाघिन, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सैलानियों के छूट गए पसीने

Thursday, Feb 27, 2025-04:21 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघो से गुलजार है। यही कारण है कि लगातार यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं और सैलानियों को लगातार दिख रहे बाघों की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व फोटोग्राफरो और सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक प्रतिदिन बाघों की अटखेलियां देख रोमांचित हो रहे है। 

PunjabKesariकुछ ऐसा ही नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों को उस वक्त देखने को मिला जब पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन-141 अपने शावकों को पिपरा टोला में घास के मैदान में जंगल की बारीकियां सिखा रही थी और उन्हें ट्रेनिंग दे रही थी। इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने इस रोमांचित नजारे को देखा इसी दौरान बाघिन और उसके शावक जिप्सीयो में सवार सैलानियों के काफी नजदीक पहुंच गए।PunjabKesariइस शानदार और रोमांचित करने वाले नजारे को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि जब बाघिन और शावक जिप्सी के काफी नजदीक पहुंच गए थे, तो सैलानी कुछ समय के लिए दहशत में आ गए और उनके पसीने छूट गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News