Video: MP का अजूबा है टिल्लू, कान से नहीं नाक से सुनता है

2/5/2019 2:37:04 PM

बड़वानी: जिले के छोटे से गांव बंधन पुरा के रहने वाले टिल्लू की चर्चा आजकल चारों ओर है। वह इस अनोखी कला से लोगों में इतना लोकप्रिय हो गया है कि लोग उसे देखने और उससे मिलने के लिए दूर-दूर से आते हैं। टिल्लू की इस लोकप्रियता के पीछे खास वजह है। दरअसल टिल्लू के दोनों कान के छिद्र जन्म से ही बंद है। जिसकी वजह से टिल्लू को बचपन से ही काफी कम सुनाई देता था। लेकिन कुछ समय पहले टिल्लू ने दावा किया उसे कान की बजाय नाक से सुनाई देने लगा है।



टिल्लू ने बताया कि उसे मोबाइल फोन नाक के सामने रखने से ज्यादा अच्छा सुनाई देता है और वह नाक की वजह से सुन पा रहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है। विशेषज्ञ डॉक्टर अनीता सिंगारे कहती है कि नाक से सुनना संभव नहीं। नाक और कान की अलग-अलग इंद्रियां होती है। उनके अलग-अलग काम है। उस व्यक्ति को प्रॉपर जांच करवाना चाहिए।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR