अब समय सुझाव का नहीं हिसाब का है-कमलनाथ

7/10/2018 3:45:53 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में बिजली सप्लाई के हालातों पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 24 घंटे बिजली का नारा देने वाली सरकार 5-6 घंटे भी बिजली ठीक से नहीं दे पा रही है। किसान,व्यापारी, आम आदमी सब परेशान हैं। ऊपर से सरकार दिखावटी फ़्री बिजली की चुनावी योजना का प्रचार कर रही है। कमलनाथ ने पूछा है कि इतनी बिजली कहां से देगी सरकार।
 

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि जनता इनकी असलियत जानती है, गुमराह होने वाली नहीं है। 13 वर्ष के मुख्यमंत्री अब चुनावी साल में चौपाल लगाकर किसानों से सुझाव मांग रहे हैं और उन सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। 15 वर्ष की सरकार में खेती को घाटे का धंधा बना दिया और अब आख़िरी 4 माह में सुझाव मांग रहे हैं। अब समय सुझाव का नहीं हिसाब का है।

 

 

suman

This news is suman