साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से तंग बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, उधार लेकर लाखों रुपए कर चुका था ट्रांसफर
Saturday, Jul 05, 2025-06:27 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा में साइबर ठगों से परेशान एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने मौत को गले लगा लिया। बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साइबर ठगों के जाल में फंसने के बाद मृतक ने रिश्तेदारों से मांग कर लाखों रुपए ट्रांसफर कर चुका था। लेकिन ठग लगातार वर्दी पहनकर बुजुर्ग को व्हाट्सएप कॉल धमकियां देते थे जिससे छुटकारा पाने के लिए बुजुर्ग ने यह कदम उठाया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां साइबर ठगी के जाल में फंसने के बाद ठगों द्वारा लगातार की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शुक्रवार की दोपहर एक बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से रिटायर हुए थे जिनके निधन के बाद मृतक सरोज दुबे ने उनकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को अपने नाम ट्रांसफर करा लिया था। मृतक दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अखाड़ घाट स्थित चोपड़ा स्कूल के पास अपने पुस्तैनी आवास में रह रहा था।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनके ससुर सरोज विगत कई दिनों से पैसे को लेकर परेशान चल रहे थे। उन्होंने नगर निगम के सामने रहने वाले अपने मित्र सहित कई रिश्तेदारों से लगभग 37770 उधार लेकर अपने मोबाइल क्रमांक 9039984609 से ठगों के मोबाइल क्रमांक 8955504415 में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद भी लगातार गिरोह के सदस्य कभी वर्दी पहन कर तो कभी बड़ा अधिकारी बनकर उन्हें परेशान कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर मैंने उन्हें ठगों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी थी। इससे पहले कि हम सभी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा पाते ठगों ने ब्लैकमेलिंग का इतना दबाव बनाया कि बुजुर्ग ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।
वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत का कहना है कि स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर बुजुर्ग के खुदखुशी करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचे हैं एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। परिजनों के बयान लिए जाएंगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।