शहर को साफ रखने के लिए दूध विक्रेता करेंगे ये पहल

6/12/2018 1:31:14 PM

इंदौर: शहर को स्वच्छ रखने के लिए इंदौर के दूध विक्रेता एक नई पहल करने जा रहे है। अब 1 जुलाई से निजी दूध विक्रेता और डेयरी संचालक खुला दूध पॉलीथिन की थैलियों में नहीं बेचेंगे। पॉलीथिन थैलियों की बजाय ईको फ्रेंडली थैली में दूध दिया जाएगा। ये थैलियां भुट्टे के रेशे से बनी होंगी। इसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मान्यता दी है।

शहर की स्वच्छता और प्रदूषण रहित वातावरण में सहयोग के लिए इंदौर दूध विक्रेता संघ ने को नौलखा स्थित धर्मशाला में आयोजित अधिवेशन में यह निर्णय लिया है। इसके अलावा शहर के दूध विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन (नंबर 9993849494) भी शुरू की गई। अगर कोई दूध विक्रेता गुणवत्तायुक्त दूध नहीं देता है, तो उपभोक्ता उसकी भी शिकायत हेल्पलाइन पर कर  सकेंगे। वहीं, विक्रेताओं को गुंडागर्दी, असामाजिक तत्वों से कोई परेशानी आने पर संघ इसमें भी मदद करेगा।

suman

This news is suman