अब डिग्री में छात्रों की फोटो और बार कोड भी होगा

8/13/2018 3:02:55 PM

जबलपुर : मेडिकल, इंजीनियरिंग छात्रों की मार्कशीट में छेड़छाड़ से सबक लेते हुए जवारलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री, ट्रांसक्रिप्ट, प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट, मार्कशीट में 7 बड़े बदलाव करने जा रहा है। नए सत्र से छात्रों की मार्कशीट, डिग्री में उनकी फोटो भी प्रिंट होगी। इसके साथ ही इसमें दो तरह के बार कोड होंगे। इससे छात्र, कॉलेज और विवि की पहचान आसानी से हो जाएगी।

इसलिए पड़ी जरूरत
जनेकृविवि की मार्कशीट, डिग्री, ट्रांसक्रिप्ट और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट में अभी सिर्फ विश्वविद्यालय का मोनो ही लगा होता है। एग्रीकल्चर एजुकेशन की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में डिग्री में फर्जीवाड़े की आशंका भी बढ़ गई है। इसलिए विवि अपने छात्रों की मार्कशीट, डिग्री सुरक्षित करने जा रहा है।

,

suman

This news is suman