ट्रेन रोकने के लिए किया कुछ ऐसा, यात्रियों में मचा हड़कप

8/9/2018 6:13:36 PM

ग्वालियर : दतिया निवासी 45 वर्षीय हरकंठ गुर्जर ने सिमरिया ताल के पास पटरियों पर सीमेंट के पोल रख दिए। झांसी से आ रही गोवा एक्सप्रेस सीमेंट के पोल से टकरा गई, जिससे इंजन के आगे लगा कैटलगार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के कारण इंजन फेल हो गया और ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे का तकनीकी अमला और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आंतरी संदलपुर के बीच सिमरिया ताल पर जीटी एक्सप्रेस और गोवा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

जानकारी के अनुसार हरकंठ की मानसिक स्थिति सही नहीं है। इस हरकत के कारण हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। गोवा एक्सप्रेस में जब तेज झटके लगे तो लोग खासे डर भी गए। हालांकि रेलवे स्टाफ ने लोगों को इंजन फेल होने की जानकारी देकर शांत कराया। आरपीएफ टीआई ने घटना की पूरी जानकारी इलाहबाद भेज दी है।

suman

This news is suman